What to do for Drug Addiction?
The problem of drug addiction is increasing day by day in our country. Young generation is becoming more victim of drugs. A lot of efforts are being made to stop this.
De-addiction initiatives have been continuously taken at the global level. If seen, the number of people who are addicted to drugs is also very high globally. Such people sometimes become a danger in the society. Therefore, it is necessary to get rid of it. Such people remain abnormal before consuming the drug and find themselves in a normal state after getting it. This condition makes such people completely ill. In fact, drug addiction is an incurable disease. It enters the body under many pretexts and slowly takes over life. Addiction is a clever, powerful, and elusive disease.
Drug and Family
Addiction is a long-term, recurring illness. This causes long-lasting chemical changes in the brain, which do not allow the addict to leave. Addiction means that the body and mind become addicted to that drug. It is extremely harmful and dangerous for physical and mental health. It is also not good for the social and economic condition. Addiction causes behavioral problems. There is no control over oneself, and memory becomes weak. Having no control over one’s actions, taking unnecessary risks are the problems associated with addiction.
Any kind of addiction is harmful. Almost everyone wants to get rid of addiction, but it is not an easy task because the body of a person who is addicted to drugs does not allow it. On trying to quit intoxication, such aftereffects are seen on the body that the person again turns towards the drug, his confidence gives the answer. The whole family keeps on growing more and more of the devastation.
Tryambakam Foundation De-addiction Center
To save families from such situation, Tryambakam Foundation has set up De-addiction Centers in many places, which are government approved, through the highest level of medical and counseling for drugs, alcohol, prescription drugs, street drugs, cannabis, cocaine, heroin, People affected by drugs like amphetamine can be easily de-addiction.
In the last many years, the founder of Tryambakam Foundation, famous astrologer Prem Kumar ji has made many people drug free by counseling, today they are living a good life free from drugs.
- De-addiction Center
L- 72, GATE NO -1, Sector 116,
Noida, Uttar Pradesh- 201305
Phone: +91 9717989445








नशामुक्ति के लिए क्या करे?
हमारे देश में नशे की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। युवा पीढ़ी नशे का ज्यादा शिकार हो रही है। इसे रोकने के लिए बहुत सारे प्रयास किये जा रहे हैं।
नशा मुक्ति की पहल लगातार वैश्विक स्तर पर किया जाता रहा है। देखा जाए तो नशा करने वाले लोगों की संख्या भी विश्व स्तर पर बहुत ज्यादा है। ऐसे लोग समाज में कई बार खतरा बन जाते हैं। इसलिए इसको को छुड़ाना आवश्यक है। ऐसे लोग नशे के सेवन से पहले असामान्य रहते हैं और उसे पाने के बाद खुद को सामान्य स्थिति में पाते हैं। यह स्थिति ऐसे लोगों को पूरी तरह बीमार बना देती है। दरअसल नशे की लत लगना एक लाइलाज बीमारी है। यह कई बहाने से शरीर में प्रवेश करती है और धीरे-धीरे जिंदगी को अपनी गिरफ्त में ले लेती है। नशे की लत एक चतुर, शक्तिशाली और मायावी बीमारी है।
नशा और परिवार
नशे की लत एक दीर्घकालिक, बार-बार लौटने वाली बीमारी है। इससे दिमाग में लंबे समय तक चलने वाले रासायनिक बदलाव होते हैं, जो नशे की लत को छूटने नहीं देते। लत का तात्पर्य यह है कि शरीर और दिमाग उस नशे का आदी हो जाता है। यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक और खतरनाक होता है। सामाजिक और आर्थिक स्थिति के लिए भी यह अच्छा नहीं होता। नशे की वजह से व्यवहारिक दिक्कत होती है। खुद पर नियंत्रण नहीं रहता और याददाश्त कमजोर हो जाता है। अपने कार्यों पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं होना, बेवजह जोखिम मोल लेना लत से जुड़ी समस्याएं हैं।
किसी भी तरह के नशे की लत नुकसानदायक ही होती है। नशे से छुटकारा पाना भी लगभग सभी लोग चाहते हैं, लेकिन यह आसान काम नहीं है क्योंकि जो व्यक्ति नशे का आदी है, उसका शरीर उसे इसकी इजाजत ही नहीं देता। नशा छोड़ने की कोशिश करने पर शरीर पर ऐसे-ऐसे आफ्टर इफेक्ट दिखते हैं कि व्यक्ति फिर से नशे की ओर मुड़ जाता है, उसका आत्मविश्वास जवाब दे देता है। पूरा परिवार तबाही के और बढ़ता रहता है।
त्रयम्बकं फाउंडेशन नशामुक्ति केंद्र
ऐसे हालात से परिवारों को बचाने के लिए त्रयम्बकं फाउंडेशन ने कई जगहों पर नशामुक्ति केंद्र बनाये है, जो सरकार से मान्यता प्राप्त है, जिससे उच्चतम चिकित्सा और काउंसलिंग के माध्यम से ड्रग, अल्कोहल, प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स, स्ट्रीट ड्रग्स, कैनबिस, कोकीन, हेरोइन, एम्फ़ैटेमिन जैसे नशे से प्रभावित व्यक्तियों को आसानी से नशा मुक्त किया जा सके।
पिछले कई वर्षो में त्रयम्बकं फाउंडेशन के संस्थापक, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रेम कुमार जी ने काउंसलिंग कर कई लोगो को नशा मुक्त किया है, आज वही नशे से मुक्त होकर अच्छा जीवन जी रहे है।
- त्रयम्बकं फाउंडेशन नशामुक्ति केंद्र
L- 72 , GATE NO -1, Sector 116,
Noida, Uttar Pradesh- 201305
Phone: +91 9717989445