Why Yajna is Necessary?
Do you perform Yajna daily? If it is asked to any person, the result is a common dialogue, in this expensiveness period, we are not having the ghee to eat, and how can we burn them. This answer is given not only by the illiterates but by the educated persons too.
A fosterling after passing MSc. goes to his preceptor and asks that during the school times, after the Yajna, he used to give some lectures on the accomplishment of God. That time he was innocent and hence he was accepting easily but now he has a degree of postgraduate and he is now capable of answering all the queries. He also told that he does not believe in God. The discovery and explorations proved that the human brain is above everything and there is no existence of God.
The preceptor was surprised to hear these dialogues. The development of science made this boy atheist whereas the scientists are discovering the unknown which also was made by God. He just kept his patience and asked the fosterling that to answer the breads he eats, what effect it makes to the body. The student answered that it forms in nutritious elements, which support the blood, flesh, bone marrow etc. He then told o.k., I will get you 100 of breads and you call your scientists and make blood out of these breads as you told me. The disciple became spellbound. The preceptor then said that this is the creation of God. God made every human being with similar features and similar system of digestion. This is his system, and it has no challenge.
In a delegation one scientist said that for every discovery, one should bow his head to the god because we cannot make a single hair even what the god made.
The disciple was rather not convinced but changed the topic and asked why we should do Yajna daily. Uselessly burning ghee, chanting spell, pouring elements has ultimately no result. He requested to Guru that to make him understand why the people should perform Yajna daily? He also told that until unless the people are sure about the result and importance, they do not get interest to any as such work.
The preceptor felt it good and thought to convey this message to the mass to perform Yajna daily.
Man, and Life
In present era people are surrounded by many problems. If money is there, peace is lost, if son is there, peace is lost, all the elements of weal are present, but something is absent which made the life incomplete. Always there is a feeling that something has lost and what is lost people don’t understand. Basically, materialistic run of life is providing these entire traumas. This feeling of loneliness causes darkness around us. The people are not happy with mother, not with wife not with brother hence how a man can be happy when his demands are limitless. Whatever the leisure time he gets, those are spent on mobiles and apps.
We live in this earth and naturally for keeping our health intact, we need water, air and crops. If there is no season change, no Sun or moon, there is any cloud and there are no natural resources, or life will end. Hence, we need to take care of the above things and should try to protect it from depletion.
What we are searching, probably we do not know. Busy life cannot give us peace, so must change our attitude and to work on getting the weal, prestige and Laxmi and pure environment.
Air Pollution
People for their happiness and weal, they made big factories, cars, scooters, mobile etc. These materials are polluting the atmosphere by waves, gases and suspended harmful particles. These things cause the diseases among the people and sometimes causing deaths. These also cause natural calamities and famine etc. which results the cost increase of the commodities. This will affect badly in financial conditions. All these bad effects make the men confused and create problem for them and fall sick and sometimes die. Although the nature provides everything fresh, but people make it polluted.
Now the question is that when polluted atmosphere is harmful to us, how we can remain healthy. All the gods will be annoyed to us. How we can make it pure. Sage Vyas expressed this in following hymns.
“देवान्…श्रेयोऽवाप्स्यथ”
Devaan… Shreyo wapsyth.
It means by performing Yajna purify the god, they will keep you happy. In this way mutually keeping each other happy one can get welfare.
- ‘स्वर्गकामो यजेत।’
- ‘नौर्ह वा एषा स्वर्गया यदग्निहोत्रम्।’
- ‘यज्ञो वै श्रेष्ठतमं कर्म’।
It means if one wants heaven, he should perform Yajna. Offering fire is the boat to paradise. Yajna is the greatest work. There are so many texts give such message that for weal, peace and wealth one should perform Yajna.
Environment is materialistic and mental as well. The physical environment is polluted by us only. We, for our own convenience, made factories, carbon emitting vehicles and spacecrafts to change the environment of space as well but this development has given nothing to us.
Now a day, families are disbursed; sons wait for father’s death to acquire wealth and the ideology of India.
‘मातृदेवो भव पितृदेवो भव’ – Taittyariya Upanishad
It means be devotee to parents.
This ideology is vanished. It became dream cause is polluted environment. This pollution can be removed by Yajna. Yajna is the way which can reinstate the attitude of the people and the submission, love; affection will automatically come back in human.
At the end of the day, the main goal of the people is to get rid of the problems and desire to remain healthy. He should not have any dearth of money and work by which he can lead a successful life. People with wealth, food, good son is said to be a rich and people will acquire that by performing Yajna
दैनिक जीवन में यज्ञ करना क्यों आवश्यक है?
क्या आप नित्य यज्ञ करते हैं ? अजी कहाँ समय मिलता है ? फिर इस मँहगाई के जमाने में आप घी फूँकने की बात करते हैं, यहाँ घी खाने को मिल जाये यही बहुत है, आदि उत्तर आजकल प्रायः सभी अनपढ़ नहीं अपितु पढ़े लिखे लोग भी यही देते हैं। आश्चर्य तो तब होता है, जब विज्ञान के ज्ञाता भी यही बातें दोहराने लगते हैं।
एक एम.एस.सी. पास करने के बाद हमारे पास आकर बोला- गुरु जी, आप विद्यालय में दैनिक यज्ञ के बाद प्रायः यज्ञ के महत्व पर व ईश्वर की स्तुति पर कुछ बातें बताते थे। तब हम नादान थे, आपकी बात सहज ही स्वीकार करते थे, किन्तु अब मैंने एम.एस.सी. पास कर लिया है, अब आपकी प्रत्येक बात का उत्तर देने में समर्थ हूँ। मैं ईश्वर को नहीं मानता हूँ, विज्ञान के नित-नये अविष्कारों ने यह सिद्ध कर दिया है, कि मानव-बुद्धि ही सर्वोपरि है, ईश्वर नाम की कोई सत्ता नहीं है।
यह सुनकर मैंतो आश्चर्य में पड़ गया कि विज्ञान की प्रगति व्यक्ति को नास्तिक बना रही है, जबकि सृष्टि में छिपे हुए नित्य नये अज्ञात नियमों की खोज विज्ञान कर रहा है। फिर भी मेने छात्र पर स्नेहभरी दृष्टि डालकर कहा-मेरे एक प्रश्न का उत्तर आप देंगे-जरा बतायें हम जो रोटी खाते हैं, उसका शरीर में क्या बनता है? छात्र का उत्तर था, जीशरीर के पोषक तत्व बनते हैं, रक्त, माँस, मज्जा आदि। मेंभी सरलता से कहा कि सौ रोटियाँ यहाँ अभी मँगवाते हैं, आप वैज्ञानिकों से कहें, कि जिस प्रक्रिया से ये शरीर में रक्तादि बनाते हैं, वैसे ही ये यहाँ बना दें। शिष्य शान्त था। हमने उससे कहा परमात्मा की क्या उत्तम रचना है, कि शरीर निर्माण के साथ सभी के शरीर में एक जैसे यन्त्र बना दिये, जो खाये हुए पदार्थों को शरीर के पुष्ट बनाने में लग जाते हैं, यह सब के शरीर में एक जैसा है। यही तो उसका नियम है, अद्भुत नियम है।
मैंने कहा-पुत्र! वैज्ञानिकों के सम्मेलन में ही एक महान् वैज्ञानिक ने कहा था, कि वैज्ञानिकों को अपने सफल नूतन आविष्कार के लिए उस जगत् पिता के आगे नतमस्तक होना चाहिए, अन्यथा क्या हम सिर का एक बाल भी बना सकते हैं? नहीं बना सकते।
शिष्य, वह भी आधुनिक शिष्य जल्दी हार मानने वाला नहीं था, बोला चलिये ईश्वर पर फिर कभी बात कर लेंगे किन्तु मैं आज तक अच्छी तरह यह नहीं समझ पाया, कि हमें प्रतिदिन यज्ञ क्यों करना चाहिये, व्यर्थ घी फूंकने से क्या लाभ, फिर यज्ञ में मन्त्र बोलने से क्या लाभ है, साथ ही यज्ञ में समिधा आदि प्रयोग का विशेष विधान है। आदि-आदि बातें कभी समझ में नहीं आयी। कृपया यज्ञ नित्य क्यों करना चाहिये, इसको आज समझा दें। आप तो जानते ही है कि मनुष्य स्वभावतः महत्त्व जानने पर ही, लाभ जानने पर ही श्रद्धा भाव से किसी कर्म को सम्पन्न करने में प्रवृत्त होता है।
हमें अपने शिष्य का विचार अच्छा लगा। सोचा क्यों न यह विचार सब तक पहुँचे। तो आइये पहले यह विचार करें कि प्रतिदिन यज्ञ क्यों करें?
मनुष्य क्यों परेशान है?
वर्तमान में मनुष्य अनेक समस्याओं से घिरा हुआ है। धन है तो शान्ति नहीं है। पुत्र है तो शान्ति नहीं, समस्त सुख के साधन हैं फिर भी जीवन अधूरा अधूरा लगता है। ऐसा लगता है, कुछ कमी है, कुछ खो गया है, सब कुछ पाने पर भी कुछ पाना शेष है, क्या है वह यह समझ में नहीं आता है। सत्य तो यह है,कि भौतिकताकी दौड़ हमें यह दुःख, यह व्याकुलता, यह अशान्ति दे रही है। भौतिकता की चकाचौंध ने हमें इतना अशांत कर दिया,कि सब कुछ होते हुए भी हम अकेले मायुश है, चारों तरफ़ अँधेरा-ही-अँधेरा सा है, न हमें माँ अच्छी लगती है, न बीवी, न भाई अच्छा लगता है, न पिता, तो भगवान की तो बात ही कुछ और है, वोतो इनसब से अलग ही है, बस हमें काम, काम और काम ही दिखाई देता है, और अगर कुछ समय भी बचता है, तो वह हमारा मोबाइल खा जाता है, तो शांति कहा से आएगी आप ही बताइए Online? याकिसी App से?
हम इस संसार में रहते हैं, स्वाभावकि रूप से इस शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें वायु, जल व अन्न की आवश्यकता है। प्रकाश देनेवाला सूर्य न हो, शीतलता देने वाला चन्द्र न हो, बादल न हों, वर्षा न हो, ऋतुओं की अनुकूलता न हो, वृक्ष न हों, फल-फूल न हों आदि सृष्टि की प्राकृतिक सम्पदायें न हों तो हमारा जीवन कैसे चलेगा, क्या कभी आपने इस पर विचार किया है? ये केसे शुद्ध होंगे? अगर ये दूषित होंगे तो हमारा जीवन केसे शुद्ध होगा? हम स्वस्थ कैसे रहेंगे?
हम क्या ढूंड रहे है, शायद हम खुद भी नहीं जानते, हमारे जीवन की Busy Life हमें शांति नही दे सकती उसके लिए हमें समय निकलना होगा, हमें अपने विचार बदलने होंगे, कि हम कोई ऐसा कार्य करें, जिसे हमें एक सुख, शांति धन, मान-सम्मान, लक्ष्मी आदि प्राप्त हो वही दूसरी ओर हमारा पर्यावरण शुद्ध हो।
इसके लिए प्रतिदिन हमें यज्ञ करना चाहिये, अगर नित्य न हो तो 15 दिन में एक बार अमावश्या या पूर्णिमा को अवश्य ही करे,
वायु प्रदूषण
मनुष्य ने अपने सुखों के लिए बड़ी-बड़ी फैक्टरियाँ, कारें, स्कूटर, मोबाइल, टीवी आदि बना लिये हैं। इन साधनों का प्रदूषण, धुंआ, गैस, तरंगे आदि अन्तरिक्ष को दूषित कर रहा है। जिससे प्रक्रति को नुकसानहोता है, वायुमंडल दूषित होता है, हमें साँस लेने में समस्या होने लगती है, बीमारियाँ फैलती है, लोगो की मृत्यु होने लगती है, प्राक्रतिक आपदा आती है, वर्षा समय पर नहीं होती, खाने की वस्तुए महंगी होने लगती है, जिससे लोगो को आर्थिक स्तिथि का संकट देखना पड़ता है, तब भी मनुष्य एक तरफ सुख की खोज में दूसरी तरफ़ अपने लिए संकट उत्पन्नकर लेता है, अपनी पूर्ण आयु जी भी नहींपाता औरवह बीमारियों से ग्रस्त होकर शीघ्र मृत्यु को प्राप्त हो जाता है, जबकि प्रकृति तो शुद्ध वायु, शुद्ध जल, शुद्ध प्रकाश देती हीहै। हम थोड़े सुख के लिए मर जाते है।
प्रश्न यह है, कि जब यह दूषित पर्यावरण हमारे लिए हानिप्रद है, यह दूषित अन्तरिक्ष हम को अशुद्ध वायु, अशुद्ध जल एवं अशुद्ध अन्नादि प्रदान करेगा तो हम कैसे स्वस्थ रह सकेंगे, कैसे सुखी रह सकेंगे। प्रकृति के ये देव-वायु देवता, जल देवता, अन्न देवता आदि तथा इनका प्रमुख स्थान अन्तरिक्ष देवता ही दोषमय होगा और उनको दूषित करने के भी हम ही कारण हैं तो इन्हें शुद्ध कैसे करें। व्यास जी ने इस रहस्य को इन शब्दों में प्रकट किया है-
देवान्…श्रेयोऽवाप्स्यथ।। -गीता ३/११
अर्थात् इस यज्ञ के द्वारा इन जड़ देवों को शुद्ध करो ये देव तुम्हें स्वस्थ सुखी रखेंगे। इस प्रकार परस्पर एक दूसरे को स्वस्थ रखने से परम कल्याण की प्राप्ति होगी।
- ‘स्वर्गकामो यजेत।’
- ‘नौर्ह वा एषा स्वर्गया यदग्निहोत्रम्।’
- ‘यज्ञो वै श्रेष्ठतमं कर्म’।
अर्थात् स्वर्ग की कामना है तो यज्ञ करना चाहिए। निश्चय से यह अग्निहोत्र ही स्वर्ग की नौका है। यज्ञ श्रेष्ठतम कर्म है। ऐसे अनेक वचन यह सन्देश देते हैं कि हमें सुख के लिए, शान्ति के लिए, पर्यावरण शुद्धि के लिए प्रतिदिन यज्ञ करना चाहिए।
पर्यावरण भौतिक भी है, मानसिक भी! भौतिक पर्यावरण के दूषित होने के कारण हम ही हैं। अपनी सुविधा के लिए कल-कारखाने, रेलगाड़ी आदि अनेक साधन अन्तरिक्ष को अपने धुएं से, गैसीय तत्व से दूषित कर रहे हैं। इस भौतिक उन्नति ने हमें क्या दिया है?
आज परिवार टूट रहे हैं, विघटन बढ़ गया है। एक पुत्र धन के लिए, जायदाद के लिए, एकाधिपत्य के लिए पिता की मृत्यु की प्रतीक्षा करता है। भारत का वह आदर्श-
‘मातृदेवो भव पितृदेवो भव’ -तैत्तिरीयोपनिषत्-१.११.२
अर्थात् – माता के भक्त, पिता के भक्त बनो।
यह आदर्श, यह पुनीत भाव आज स्वप्न हो गया है, कारण स्पष्ट है मानसिक पर्यावरण की अशुद्धि। इस मानसिक पर्यावरण की अशुद्धि ‘यज्ञ’ द्वारा दूर होती है। यज्ञ ही वह साधन है जो फिर से उस मानव का, जिसमें त्याग, तपस्या, स्नेह, समर्पण के गुण हों, का निर्माण कर सकता है।
यज्ञ में बोले जाने वाले मन्त्र अन्तरिक्ष में दूषित ध्वनि तरंगों में परिवर्तन का सामर्थ्य रखते हैं, चित्त पर पड़े जन्म-जन्मान्तर के संस्कारों को, अशुद्ध संस्कारों को शुद्ध करते हैं, मन्त्रों में निहित भावों के द्वारा आचरण में पवित्रता का संचार होता है, यज्ञ में की जाने वाली विधि जीवन निर्माण की दिशा को प्रबुद्ध बनाती है। प्रतिदिन किये जाने वाले यज्ञ के द्वारा, दैनिक यज्ञ के द्वारा भौतिक मानसिक एवं सामाजिक पर्यावरण का शुद्धिकरण होता है। भौतिक, मानसिक एवं सामाजिक रोगों के विनाश का साधन, सर्वोतम साधन दैनिक यज्ञ है।
अन्त में हम तो यही कहेंगे कि, यदि आप समस्याओं से भरे हुए जीवन से छुटकारा चाहते है, यदि आप चाहते हैं, कि प्रतिदिन आप सवस्थ रहे, आप जो भी कार्य करे वह समय पर पूर्ण हो, आपके जीवन में किसी भी तरह की कमी न रहे, आप सभी दृष्टियों से सफल बने, आपके जीवन में धन, धान्य, लक्ष्मी, वाहन, भूमि, कीर्ति, व श्रेष्ठ संतान हो, आप रोगी न रहकर आनंद को प्राप्त कर सके तो आपको समय-समय पर यज्ञ करना चाहिये यदि आप स्वयं यज्ञ नही कर सकते तो आप अपने नाम से यज्ञ करवाए, जिससेएक तरफ़आपकी कामना पूर्ण हो, और दूसरी तरफ़ आपके द्वारा इस पर्यावरण, वायुमंडल को शुद्ध करने में आपका योगदान हो।