Personal Info

Terms

Donation Total: ₹500

3 Trees That Remove Air Pollution
Enviroment

3 Trees That Remove Air Pollution

Trees and plants are as important to humans as air and water, but human settlements are built by cutting them down.

Human being is also paying a heavy price by cutting trees, he must live with pollution, countless diseases are being embraced, breathing problems are happening, in India a city like the national capital Delhi is becoming a poisonous city.

People are building houses, parking, offices, roads, complexes, etc., for fulfilling their needs, due to which the pollution level in Delhi is very high, the death rate is increasing day by day.

Which Trees Remove Pollution?

Plants act as lungs for the atmosphere, they release oxygen and purify the air by absorbing carbon dioxide from the atmosphere, the leaves of plants also absorb dangerous elements like sulphur dioxide and nitrogen dioxide and clean the air. Not only this, but many types of polluted elements also stick on the velvety twigs and leaves of plants and get washed away when waterfalls.

The research says that the leaves with small fibres play a vital role in controlling PM. For example, Deodar and Cyprus work as a air purifier. Moreover, it is a result that the leaves of these trees have a maximum power to absorb the poisonous materials.

Peepal Tree

Peepal tree gives oxygen for more than 22 hours in a day. This tree can absorb carbon dioxide even at night. The environment around the Peepal tree is full of pure air, by planting Peepal trees, air pollution is removed.

Neem tree

Neem tree is given the most importance in Ayurveda, the ability of neem tree to release oxygen is very good, neem tree produces a lot of oxygen, planting neem tree also removes air pollution.

Tulsi plant

Tulsi leaves used for worship also produce oxygen in greater quantity, if you have Tulsi plant in the courtyard of your house, the oxygen level around your house will be very good, diseases will be away from home, breathing I will be easy.

Tryambakam Foundation

Tryambakam Foundation is running a social campaign in collaboration with the Government of India, in which it has resolved to plant 10 lakh Peepal trees in Delhi NCR in a year, so that the pollution level of Delhi-NCR can be reduced at the earliest.

3 पेड़ जो वायु प्रदूषण दूर करते है

पेड़ पौधे मनुष्य के लिए उतने ही ज़रूरी हैं, जितने हवा और पानी, लेकिन इंसानी बस्तियां इन्हें काटकर ही बसाई जाती हैं।

इंसान पेड़ काटकर इसकी भारी क़ीमत चुका भी रहा है, उसे प्रदूषण के साथ जीना पड़ रहा है, अनगिनत बीमारियां गले पड़ रही हैं, साँस लेने में दिक्कते हो रही है, भारत में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जैसा शहर तो जहरीला शहर बनता जा रहा है।

लोग अपनी आवश्कता पूर्ति के लिए पेड़ पौधे काट कर, घर, पार्किंग, ऑफिस, रोड, काम्प्लेक्स आदि बना रहे है, जिसके कारण दिल्ली में प्रदूषण स्तर बहुत ही ज्यादा है, मृत्यु दर दिन-प्रतिदिन बदती जा रही है।

कौन से पेड़ प्रदूषण दूर करते है?

पौधे वातावरण के लिए फेफड़ों का काम करते हैं, ये ऑक्सीजन छोड़ते हैं और वातावरण से कार्बन डाईऑक्साइड सोख कर हवा को शुद्ध बनाते हैं, पौधों की पत्तियां भी सल्फ़र डाई ऑक्साइड और नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड जैसे ख़तरनाक तत्व अपने में समा लेती हैं और हवा को साफ़ बनाती हैं, यही नहीं, कई तरह के प्रदूषित तत्व पौधों की मख़मली टहनियों और पत्तियों पर चिपक जाते हैं और पानी पड़ने पर धुल कर बह जाते हैं।

एक रिसर्च बताती है कि छोटे रेशे वाली पत्तियों के पौधे भी PM नियंत्रित करने में अहम रोल निभाते हैं, जैसे देवदार और साइप्रस जैसे पेड़ अच्छे एयर प्यूरिफ़ायर का काम करते हैं, रिसर्च में पाया गया है कि इन पेड़ों की पत्तियों में PM 2.5 के ज़हरीले तत्व सोखने की क्षमता सबसे ज़्यादा होती है।

पीपल का पेड़

पीपल का पेड़ दिनभर में 22 घंटे से अधिक समय तक ऑक्सीजन देता है। यह पेड़ रात के समय भी कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर सकता है। पीपल के पेड़ के आसपास का वातावरण शुद्ध हवा से भरपूर होता है, पीपल के पेड़ लगाने से वायु प्रदूषण दूर होता है।

नीम का पेड़

आयुर्वेद में नीम के पेड़ को सबसे ज्यदा अहमियत दी जाती है, नीम के पेड़ की ऑक्सीजन  छोड़ने की क्षमता बहुत अच्छी है, नीम का पेड़ बहुत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का निर्माण करता है, नीम के पेड़ लगाने से भी वायु प्रदूषण दूर होता है।

तुलसी का पौधा

पूजा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तुलसी के पत्ते ऑक्सीजन का निर्माण भी अधिक मात्रा में करते हैं, यदि आपके घर के आंगन में तुलसी का पौधा है, तो आपके घर के आसपास ऑक्सीजन स्तर बहुत अच्छा होगा, घर से बीमारियाँ दूर होंगी, साँस लेने में आसानी होगी।

त्रयम्बकं फाउंडेशन

त्रयम्बकं फाउंडेशन भारत सरकार के साथ मिलकर सोशल कैम्पेन चला रही है, जिसमे दिल्ली एनसीआर में एक वर्ष में 10 लाख पीपल के पेड़ लगाने का संकल्प किया है, जिससें जल्द से जल्द दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण स्तर को कम किया जा सके।

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.